आमिर खान और विराट कोहली साथ साथ

0
600

आमिर खान लगान में क्रिकेट खेल चुके हैं और विराट कोहली कई विज्ञापन फिल्मो के लिए फिल्मी कैमरों का सामना कर चुके हैं। आमिर खान न तो भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने जा रहे हैं और न ही विराट कोहली किसी फिल्म में हीरो बनने जा रहे हैं।

amir and viratखबर ये है कि एक निजी चैनल के एक शो के लिए अपनी अपनी फील्ड के ये दो दिग्गज एक साथ छोटे परदे पर नजर आएंगे। एक चैनल के टाक शो में आमिर खान और विराट कोहली ने हिस्सा लिया। ये पहला मौका था, जब दोनों ने एक साथ काम किया। इस टाक शो का टेलीकास्ट अगले सप्ताह होगा।

आमिर खान इन दिनों अपनी प्रोडक्शन की फिल्म ‘सीक्रेट सुपर स्टार’ का प्रमोशन कर रहे हैं, जो 19 अक्तूबर को रिलीज होगी। विराट कोहली अभी आस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ वन डे सीरिज जीत चुके हैं। इन दोनों के बीच एक कामन फैक्टर ये भी है कि विराट कोहली की गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने फिल्म पीके में आमिर खान की हीरोइन के तौर पर काम किया है।