कांग्रेस सरकार ने लिखा देश का काला इतिहास : अमित शाह

0
731

बीजेपी ने चुनाव प्रचार में अपने तमाम नेताओं का ज़ोर झोंक दिया है। इसी कड़ी में मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पौड़ी जिले में जनसभा को संबोधित किया। लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने राज्य की लड़ाई को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाते हुए कहा कि राहुल बाबा पूछते हैं ढाई साल का हिसाब हम 2019 में उन्हें पूरा हिसाब देंगे। अमित शाह ने कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी ने देश को बोलने वाला प्रधानमंत्री दिया है। आपके मौनी बाबा की आवाज केवल आप और आपकी माताजी के कानों तक ही पड़ती थी।

देश में कांग्रेस के 10 साल के शासन को भी शाह ने काला इतिहास बताया। टू ज़ी घोटाला, आदर्श घोटाला, सबमरिन घोटाला, कोयला घोटाला का जिक्र करते हुए शाह ने यूपीए सरकार को घोटालों कीा सरकार कहा।

वहीं मोदी सरकार को शाह ने भ्रष्टाचार मुक्त औऱ गरीबों की हिमायती सरकार बताया।नोटबंदी को सरकार की कामयाबी कहते हुए शाह ने कहा कि इसकी वजह से राजनीतिक दलों की चुनावी राजनीति से काले धन को बाहर किया जा सका।

वहीं हरीश रावत सरकार पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि रावत सरकरा ने राज्य के लोगों को केवल ढगा है। उन्होने कहा कि सरकार ने सिर्फ परिवारवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है।

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रमेस पोखरियाल निशंक और बीजेपी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।