अमित शाह की रैली के साथ कुमाँऊ में परिवर्तन यात्रा का समापन

0
852

बुधवार को हल्द्वानी में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली सम्पन्न होने के साथ उत्तराखंड में भाजपा द्वारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ चलाई जा रही परिवर्तन यात्रा का कुमाँऊ पड़ाव सम्पन्न हो गया। अब गढ़वाल की यात्रा का अंतिम चरण शेष है।

यात्रा में अपना दम खम दिखाने के लिये राज्य के भाजपा नेताओं ने कोई कसर नही छोड़ी । अपने भाषण में अमित शाह ने कांग्रेस के राज्य और केंद्रीय नेतृत्व को आड़े हाथों लिया। उत्तराखंड का फौज से गहरा नाता है और इसी को भुनाते हुए अमित शाह ने कहा कि “कांग्रेस सरकार ने ‘वन रैंक वन पेंशन’ का काम क्यों नहीं किया। मोदी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन का वादा निभाया है”

वहीं देश में चल रहे नोटबंदी को सही और ज़रूरी बताते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि “परिवर्तन का मतलब भ्रष्टाचारी शासन को उखाड़ फेंकना और एक पारदर्शी सरकार जैसी नरेन्द्र मोदी जी चला रहे है” शाह ने कहा कि केंद्र की ही तर्ज पर अब समय आ गया है कि राज्य में भी भाजपा की सरकार बने ताकि प्रदेश को एक ईमानदार सरकार मिल सके। उन्होने कहा कि राज्य कि जनता कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार और विकास विरोधी अजेंडे से परेशान हो चुकी है। और अब समय आ गया है कि कांग्रेस मुक्त भारत के लिये राज्य की जनता कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखा दे।

प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया कि उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ व राज्य में अगले विधान सभा चुनाव में उत्तराखंड को कांग्रेस मुक्त बनाने के आह्वान के साथ शुरू की गयी परिवर्तन यात्रा का बुधलार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की हल्द्वानी में शानदार रैली के होने के साथ कुमाँऊ में समापन हो गया। कुमाँऊ की यह यात्रा 12 नवंबर 2016 को देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट द्वारा रथ पूजन व 13 नवंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा यात्रा को ध्वज दिखा कर रवाना करने के साथ शुरू हुई थी और हरिद्वार होते हुए यात्रा ने 15 नवंबर को नादेही में कुमाँऊ मे प्रवेश लिया था। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज कुमाँऊ में यात्रा समाप्त हो गईं।

   उन्होंने बताया कि गढ़वाल में चल रही परिवर्तन यात्रा का अंतिम चरण 10 दिसंबर को शुरू होगा और 12 दिसम्बर को देहरादून में टपकेश्वर मैदान में रैली के साथ यात्रा सम्पन्न होगी। इस चरण में केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रिकर जन सभाओं को संबोधित करेंगे। श्री पर्रिकर 12 दिसम्बर को टपकेश्वर मैदान में यात्रा की अंतिम जनसभा को सम्बोधित करने वाले हैं।