अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचें

0
571

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहंचे। मंगलवार सुबह साढ़े नौ बजे अमित शाह देहरादून के जॉलीग्रांट एअरपोर्ट पहुंचें। लगभग 25 किमी सड़क मार्ग से तय कर 11 बजे देहरादून पहुंचें, हवाई अड्डे पर अमित शाह की अगुवाई के लिये मुख्यमंत्री और मंत्रियों समेत बड़ी संख्या में बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान शाह का छह जगहों पर जोरदार स्वागत किया गया।

अपने दो दिनों के कार्यक्रम में पहले दिन अमित शाह पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक और प्रेस सम्मलेन को संबोधित करेंगे। दो दिन में अमित शाह बैठकों समेत 21 कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। गौरतलब है कि मंगलवार को त्रिवेंद्र सिंह सरकार के भी छह महीने पूरे हुए हैं। सरकार के छह महीने पूरे होने पर उसके कामकाज और पर्फॉर्मेंस की भी समीक्षा पार्टी अध्यक्ष करेंगे।