जोशीमठ के नृसिंह मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी

0
688

चमोली जिले के जोशीमठ स्थित नृसिंह मंदिर प्रांगण में गरुड़ मंदिर में मंगलवार की रात्रि में अष्टधातु की मूर्ति व नगदी चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है।

बुधवार की सुबह मंदिर के पुजारी सुशील थालियाल मंदिर में पूजा करने आये तो उन्होंने मंदिर का ताला टूटा देखा। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि मंदिर से दुर्गा मां की अष्टधातु की मूर्ति व नगदी गायब है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।