घुटने के इलाज के लिए जर्मनी जा रहे हैं अनिल कपूर

0
555

हाल ही में रिलीज हुई अनीस बज्मी निर्देशित कामेडी फिल्म मुबारकां में करतार सिंह के किरदार में दर्शकों का दिल जीतने वाले अनिल कपूर के बारे में खबर है कि वे अपने घुटनों के इलाज के लिए जर्मनी जा रहे हैं। मिली खबर के मुताबिक, अनिल वहां विश्व प्रसिद्ध डाक्टर मुलर होलफर्ट से मिलेंगे, जो इस तरह की शिकायतों को दूर करने के लिए जाने जाते हैं।

डॉ. मुलर अब तक विश्व के सबसे तेज धावक माने जाने वाले बोल्ट और फुटबाल सितारे रोनाल्डो के घुटनों की समस्या का इलाज करा चुके हैं। बताया जाता है कि अनिल कपूर पिछले 06 महीनों से अपने घुटनों में दर्द की शिकायत को लेकर परेशान हैं। इस शिकायत के बावजूद वे लगातार काम कर रहे हैं। इस दर्द के साथ ही अनिल ने मुबारकां की शूटिंग पूरी की। बताया जाता है कि जर्मनी से लौटकर अनिल कपूर को राकेश मेहरा की नई फिल्म फन्ने खां की शूटिंग शुरु करनी है, जिसमें वे 17 साल के अंतराल के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ काम करने जा रहे हैं।

दिलचस्प बात ये होगी कि फिल्म में दोनों की जोड़ी नहीं होगी, बल्कि दोनों अलग अलग किरदारों को निभाएंगे। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ वाले रोल के लिए राजकुमार राव और पुल्कित सम्राट सहित कई नामों की चर्चा हो रही है।