गोवंशीय पशुओं का किया जाएगा पंजीकरण

0
707

पिथौरागढ़। डीएम सी रविशंकर की अध्यक्षता में पशु क्रूरता निवारण समिति की शनिवार को त्रैमासिक बैठक गोवंशीय पशुओं के पंजीकरण और रख रखाव को लेकर हुई, जिसमें नगर पालिका और पशुपालन विभाग के सहयोग से शहरी क्षेत्र के गोवंशीय पशुओं का पंजीकरण करने निर्णय लिया गया।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विद्यासागर कापड़ी ने कहा कि जिले के वास्तविक गोरक्षकों की पहचान कर गो सेवा आयोग के माध्यम से पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। शहरी क्षेत्र के अंतर्गत पशुपालन और नगरपालिका गोवंशीय पशुओं का पंजीकरण करेंगे। पालतू श्वानों का पंजीकरण कर नसबंदी भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में रह रहे गोपालक अगर अपने पशु का पंजीकरण नहीं कराते हैं, तो उन्हें उपचार, कृत्रिम गर्भाधान से वंचित किया जाएगा।
बैठक में उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. पीके जोशी, डॉ. केके जोशी, डॉ. मनोज जोशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।