भक्तों के लिये खुले मां अन्नपूर्णा के द्वार

0
689

अस्सीगंगा का उद्गम स्थल व विश्व पर्यटक स्थल डोडीताल स्थिति मां अन्नपूर्णा के कपाट कल दोपहर 3.15 बजे को विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोले गये। देश विदेश से आने वाले पर्यटक और यात्री अब डोडीताल में मां अन्नपूर्णा के दर्शन कर पाएंगे। सुबह अन्नपूर्णा की डोली अगोड़ा से डोडीताल के लिए रवाना हुई।

मां अन्नपूर्णा की डोली के साथ नागदेवता की डोली भी डोडीताल के लिए रवाना हुई। समुद्र तल से तीन हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित पर्यटक स्थल डोडीताल पहुंचने के लिए 18 किलोमीटर की पैदल दूरी तह करनी पड़ती है।