ड्रग्स के व्यापार को रोकने के लिए गठित हुई एन्टी ड्रग्स टीम

0
746

उत्तराखंड पुलिस के निर्देशन में चलाये जा रहे एक माह के विशेष अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने जनपद के समस्त पुलिस अधीक्षकों, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारीयों के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा जनपद में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति तथा नशीले पद्धार्थो की तस्करी पर रोकथाम लगने हेतु जनपद में पुलिस अधीक्षक अपराध /नगर /देहात के नेतृत्व में एन्टी ड्रग्स टीम गठित की गयी। जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में निरीक्षक श्री प्रदीप चौहान एंवम नगर क्षेत्र के समस्त प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक अपराध के नेतृत्व में निरीक्षक श्री राकेश गुसाई एंव प्रभारी एस0ओ0जी0, पुलिस अधीक्षक देहात के नेतृत्व में निरीक्षक श्री अरुण सैनी एंव देहात क्षेत्र के समस्त प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्ष नियुक्त रहेगे।शुरुआती चरण में उक्त टीमों द्वारा स्कूल /काँलेजो ,गली, मौहल्लो में नशीले पद्धार्थो की ब्रिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जायेगी। इसके पश्चात नशीले पद्धार्थो के व्यापक स्तर पर तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।
शहर में यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारीयों, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो एंव समस्त चौकी प्रभारीयों को पीक आवर्स के दौरान अपने-अपने क्षेत्र के व्यस्तम चौराहों में स्वम उपस्थित रह कर यातायात के सुगम संचालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा बताया गया की यातायात व्यवस्था के सचालन में किसी प्रकार की लापरवाही व कोताही न बरती जाये। यातायात व्यवस्था अनावश्यक बाधित होने पर सम्बन्धित स्वंय जिम्मेदार रहेंगे ।
इसके अतिरिक्त जनपद के सभी कोतवाली /थानों पर आने वाले पीडितो की शिकायतो को त्वरित निस्तारण हेतु उनकी शिकायतों पर तुरन्त संज्ञान लिया जाये, इसके लिये प्रत्येक कोतवाली थाने में एक आगन्तुक /शिकायत रजिस्ट्रर बनाया जाएगा, जिसमें आगन्तुक द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र का सक्षिप्त विवरण दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुये की गयी कार्यवाही का विवरण अकिंत किया जायेगा तथा इसी परिपेक्ष में थाना /कोतवाली पर एक फीड बैक रजिस्ट्रर रखा जायेगा जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा प्रार्थना पत्र पर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में अपने विचार /सुझाव अकिंत किये जायेगे । जिला देहरादून में मॉडल कोतवाली (थाना) बनाने हेतु प्रयोग के तौर पर इन रजिस्ट्ररो की शुरुआत कोतवाली डालनवाला तथा कोतवाली नगर देहरादून में की जा चुकी है।
इसके अतिरिक्त वाछिंत/ईनामी अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी ,लम्बित अभियोगों /थानों पर लम्बित पड़े मालों के शीघ्र निस्तारण के लिये समस्त उपस्थित अधिकारीयों को निर्देशित किया गया ।