पुलिस में एंटी ड्रग दस्ते का गठन

0
686
 पुलिस उप महानिरीक्षक पुष्पक ज्योति ने जिले में एंटी ड्रग दस्ता गठित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई पुलिसकर्मी या थानेदार भ्र्ष्टाचार में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। थानों, चौकियों, एरिया पुलिस लाइन में विशेष स्वच्छ्ता अभियान चलाया जाएगा।
पत्रकारों से बातचीत में डी आई जी पुष्पक ज्योति ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर नशे के खिलाफ मुहिम को और तेज किया जाएगा। एंटी ड्रग्स दस्ता सूचनाओं पर सीधी कार्रवाई करेगा। इंस्पेक्टर की अगुवाई में यह दस्ता सम्बंधित विभाग के अधिकारियो के साथ मेडिकल स्टोर पर आकस्मिक चेकिंग करेगा, क्योंकि मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित नशे की दवाएं बेचने की शिकायत है।खास तौर से स्कूलों में अभिभावकों की हर महीने होने वाली बैठक में अधिकारियों को पहुँचने के लिए कहा गया है ताकि बच्चो और अभिभावकों को जागरूक किया जा सके।
डी आई जी पुष्पक ज्योति ने बताया कि, ए। आई टी भूमि के कार्यो की सराहना की। उन्होंने यह भी बताया कि 9 दिसम्बर 2016 से लेकर अब तक जमीन दिलाने के नाम पर वसूले गए करीब सात करोड़ 50 लाख रुपए के रकम समझौते के माध्यम से वापस हुई है। यहां नई पीड़ितों की करीब दस बीघा भूमि वापस भी कराई गई है।