देहरादूनः घण्टाघर से राजपुर के बीच हुआ अतिक्रमण

0
583
देहरादून पुलिस ने घंटाघर से राजपुर रोड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया करीब दो ट्रक सामान जब्त किया गया है। इस दौरान सड़क तक अतिक्रमण फैलाने वालों पर भी पुलिस ने चालान की कार्यवाही भी की है।
गर्मी के मौसम में बढ़ते ही शहर में वाहनो का दबाव बढ़ने लगा है। खासकर गर्मी में चार पहिया वाहनों का उपयोग होने से जाम की स्थिति बनी रहती है। सड़क तक अतिक्रमण होने से कई जगह पैदल चलना भी कठिन है। एस पी अजय सिंह ने बताया कि सड़क तक फैलाए गए अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम के साथ अभियान चलाया गया।
इस दौरान घण्टाघर के दोनों तरफ सड़क घेरकर बनाए गए खोखे, दुकान, नाली के ऊपर सजी दुकाने और अन्य अतिक्रमण हटाया गया। करीब दो ट्रक सामान जब्त करते हुए नगर निगम में जमा कराया गया। इस मोके पर पुलिस ने कई लोगो को चेतावनी देकर छोड़ा गया। जबकि कुछ लोगो को चालानी कार्रवाई की गई। अतिक्रमण हटाने वालो में सीओ सिटी चंद्रमोहन सिंह, एसआई विकास नेगी शामिल रहे।