शराब के विरोध में नहीं थम रहा आंदोलन

0
597
शराब के खिलाफ काशीपुर की महिलाओं का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। अंग्रेजी शराब की दुकान घनी आबादी के बीच खोले जाने का विरोध करते हुए लोगों ने दुकान के बाहर जमकतर विरोध प्रदर्शन किया, जबकि ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिस स्थान पर दुकान खोली जा रही है उसके पास ही स्कूल है।
बावजूद इसके विभागिय अधिकारियों की मिलीभगत से दुकान खोलने की अनुमति दे दी गयी, अंग्रेजी शराब के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर हंगामा काटते हुए उन्होंने कहा कि कालोनी में जो शराब की दुकान खोलने की तैयारी चल रही है, वह दुसरे ग्राम में अधिकृत है। ऐसे में यहां पर दुकान नहीं खोलने दी जाएगी।
शराब की बिक्री पर कालोनी का माहौल खराब होगा। दुकान के आसपास स्कूल भी है। बच्चों, महिलाओं व लड़कियों को घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा। किसी भी कीमत पर दुकान नहीं खोलने दी जाएगी। यदि दुकान खोली गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।