शराब की दुकान हटाने के लिये पथराव

0
700

कमलुवागांजा मेहता गांव, हल्द्वानी में शराब की दुकान के विरोध एक स्थानीय नेता ने आत्मदाह का प्रयास कर दिया। पुलिस से उसे गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं इससे भड़की महिलाओं ने शराब की दुकान में पथराव कर दिया। एसडीएम के शराब की दुकान हटाने के आश्वाशन के बाद लोग शांत हुए। वहीं पनचक्की और महर्षि स्कूल के पास भी शराब की दुकान खोलने को लेकर प्रदर्शन हुआ।

कमलुवागांजा मेहता में शराब की दुकान खोलने का लंबे समय से विरोध चल रहा था। अब तक दुकान नहीं हटने से आक्रोशित प्रमोद बोरा ने आज आत्मदाह का प्रयास कर दिया।

पुलिस ने प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया है। आक्रोशित महिलाओं ने शराब कारोबारी व शराब की दुकान पर पथराव दिया। महिलाओं ने डंडे व दरांती लेकर शराब कारोबारियों को दौड़ाया।