आश्रम में तोड़-फोड़ करने वालों पर कार्रवाई की मांग

0
682

हरिद्वार, श्री गुरु रविदास साधु सम्प्रदाय सोसायटी व भगवान रविदास बेगमपुरा आश्रम निर्मला छावनी में कुछ गैर सामाजिक तत्वों ने तोड़-फोड़ छीना-झपटी व भवन को नुकसान पहुंचाने की शिकायत प्रधान संत निर्मलदास जोड़े वाले ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देने की बात कही। संत निर्मलदास जोड़े वाले ने बताया भगवान रविदास बेगमपुल आश्रम निर्मला छावनी जो कि सोसायटी द्वारा संचालित किया जाता है। धार्मिक कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधि संचालित रहती है, लेकिन कुछ असमाजिक तत्व आश्रम में दबंगई दिखाकर सेवकों से मारपिटाई पर उतारू है। आश्रम में लगे फ्लेक्स बोर्डो को नुकसान पहुंचाया गया।

उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व में सोसायटी द्वारा कुछ संतों को निष्कासित किया गया था। उन्हीं के द्वारा तोड़ फोड़ आश्रम में की जा रही हैं, उन्होंने कहा कि आश्रम की दान पेटियों को नुकसान पहुंचाया गया। आश्रम की देखभाल में लगे सेवकों पर जबरन मारपीट की गई। दबंगई दिखाकर डराने धमकाने का कार्य किया जा रहा है। ऐसे असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही होनी चाहिये।

सोसायटी के सदस्यों में डर भय का माहौल बना हुआ है। धार्मिक भावनाएं आहत की जा रही है। अपराधिक तत्वों पर संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही का पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं सीओ सिटी को भी दिया गया। श्री गुरू रविदास साधु सम्प्रदाय सोसायटी के सदस्यों द्वारा चैयरमेन को भी आश्रम में की गई तोड़ फोड़ की शिकायत की गई है। 22 दिसम्बर को कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा आश्रम निर्मला छावनी में जमकर तोड़ फोड़ व अशोभनीय शब्द बोलकर सेवादारों से मारपीट की गई थी। संत निर्मलदास जी जोड़े वाले ने मारपीट व दबंगई दि