आतंकवाद विरोध दिवस मनाया

0
748

सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय, रानीखेत में आतंकवाद विरोध दिवस मनाया गया। बल के अधिकारियों व जवानों ने आतंकवाद के खात्मे की शपथ ली।

सीमांत मुख्यालय परिसर में कार्यक्रम में बल के महानिरीक्षक सरवन कुमार ने आतंकवाद से समाज, राष्ट्र व विश्व को होने वाले नुकसान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद और हिंसा शांति और प्रगति के मार्ग में बाधक है और जो राष्ट्र आतंकवाद का दंश झेल रहे हैं वह तरक्की नहीं कर सकता।

महानिरीक्षक ने अधिकारियों व जवानों से आतंकवाद से निपटने के लिए युवाओं में देशप्रेम की भावना जागृत करने का आह्वान किया। उन्होंने बल के अधिकारियों व जवानों को  आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में बल के कई अधिकारी व जवान मौजूद रहे।