सैराट हीरो को हिंदी में लांच करेंगे अनुराग

0
616

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी और शाहिद कपूर के छोटे भाई इशान ठक्कर की जोड़ी को लांच करने के लिए करण जौहर की कंपनी में मराठी फिल्म सैराट का रीमेक बनने जा रहा है। दूसरी ओर, सैराट में हीरो रहे मराठी एक्टर आकाश ठोसर को भी जल्दी ही हिंदी फिल्मों के परदे पर देखा जा सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार, अनुराग कश्यप की नई फिल्म में आकाश ठोसर को कास्ट किया गया है, जिसके साथ वे हिंदी फिल्मों में अपनी शुरुआत करेंगे। कहा जाता है कि इस फिल्म में आकाश के साथ राधिका आप्टे की जोड़ी काम करेगी। राधिका को लेकर कहा जाता है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए स्क्रिप्ट भी लिखा है।

मिली जानकारी के अनुसार, अनुराग की ये फिल्म शार्ट फिल्म है, जो बांबे टाकीज 2 के लिए बनाई जा रही है। इस सीरीज की दूसरी कड़ी में अनुराग कश्यप, करण जौहर, जोया अख्तर और दीबाकर बनर्जी की शार्ट कहानियों पर बनी फिल्में नजर आएंगी।