अनुष्का शर्मा ने शुरु किया स्वच्छता अभियान

0
522

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नामांकित होने के बाद अनुष्का शर्मा ने भी स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेना शुरु कर दिया है। प्रधानमंत्री द्वारा नामांकित होने के बाद अनुष्का शर्मा ने मुंबई में समुद्री किनारो पर सफाई कार्य में हिस्सा लिया और सोशल मीडिया पर वहां के फोटो शेयर किए।

सोशल मीडिया पर अनुष्का ने पोस्ट में लिखा कि हम अपने देश को भारत मां कहते हैं और देश को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। अनुष्का ने कहा कि सफाई रखने से माहौल और स्वास्थ दोनों अच्छे रहते हैं और मन को भी समाज के लिए कुछ करने की खुशी मिलती है।

उन्होंने सभी से स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेने और अपने आसपास सफाई रखने की अपील की। अनुष्का इन दिनों अपनी नई फिल्म परी की शूटिंग कर रही हैं, जिसे अगले साल फरवरी में रिलीज होना है। इसके बाद वे आनंद एल राय की फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगी, जिसमे वे शाहरुख खान के साथ हैं।