बकरीद पर पशु बलि पर रोक की मांग

0
631

बजरंग दल के प्रदेश सह संयोजक अनुज वालिया ने डीएम व एसएसपी को बकरीद पर बड़ी संख्या में होने वाली पशुओं की कुर्बानी को रोकने के संबंध में ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा उत्तराखण्ड के मंदिरों में होने वाली पशु बलि को बलपूर्वक बंद करवा दिया गया है। जबकि बकरीद पर पशु बलि खुलआम की जा रही है जिसे रोकने के लिए पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता। न्यायालय के आदेशों का भी उल्लंघन है।

जिला संयोजन सौरभ चौहान ने कहा कि यदि बकरीद पर पुलिस प्रशासन पशु बलि रोकने में सक्षम नहीं है तो बजरंग दल स्वंय पशु बलि को रूकवाएगा। उन्होंने कहा कि बजरंग दल पुलिस के खिलाफ न्यायालय के अवमानना का भी वाद दायर करेगा।
इस अवसर पर नवीन तेश्वर, रोहित , जितेन्द्र तोमर, रोहित शास्त्री, हिमांशु सैनी, ललित बजरंगी, अनुराग शर्मा, अंगद, विक्की, अनुज, लक्ष्मण, सन्नी आदि मौजूद रहे।