एप्पल चीन में अपने स्टोर से हटाने जा रहा है वीपीएन सेवा

0
696

चीन में जारी इंटरनेट सेंसरशिप के चलते एप्पल अपने स्टोर से वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क को हटाने जा रहा है। वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क के माध्यम से चीन की ओर से तैयार ग्रेट फायरवेल को पास कर वहां के नागरिक अंतरराष्ट्रीय वेबसाइटों तक पहुंच बना सकते हैं।
रविवार को एक वक्तव्य में जारी कर कंपनी ने कहा कि वह हर उस ऐप को हटाने की तैयारी में है जो चीनी कानूनों का पालन नहीं करती है। ऐसे में एप्पल वीपीएन सेवा प्रदाताओं के निशाने पर है जो कह रहे हैं कि अमेरिकी कंपनी चीनी सेंसेरशिप के आगे झुक गई है।
बीजिंग ने इसी साल राज्य नियामकों द्वारा गैर अनुमोदित सभी वीपीएन पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून पारित किया था। वहीं स्वीकृत वीपीएन को राज्य नेटवर्क के बुनियादी ढांचे का उपयोग करना ही होगा