25 साल का सफर पूरे करने पर 4 महानगरों में होंगे रहमान के शोज

0
646

जाने-माने संगीतकार एआर रहमान का फिल्मी सफर 25 साल का होने जा रहा है। इस मौके पर रहमान देश के अलग अलग शहरों में कांसर्ट करने जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, नवंबर और दिसंबर महीने के बीच रहमान के कांसर्ट आयोजित किए जाएंगे। ये शोज मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद और हैदराबाद में होंगे। इस टूर को एआर रहमान-इनकोर का नाम दिया गया है।

इसके तहत सबसे पहले हैदराबाद में 26 नवंबर को पहला शो होगा। दूसरा शो 3 दिसंबर को अहमदाबाद में, इसके बाद मुंबई में 17 दिसंबर को तीसरा शो और इसके बाद चौथा और आखिरी शो 23 दिसंबर को दिल्ली में होगा। आस्कर एवार्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान ने 1992 में मणिरत्नम की रोजा से अपना फिल्मी सफर शुरु किया था।

25 साल के सफर में रहमान ने रंगीला, ताल, दिल से, दिल्ली 6, हाईवे, स्वदेस, लगान, राक स्टार, युवराज सहित सौ से ज्यादा फिल्मों में संगीत दिया है। फिल्म स्लमडाग मिलेनियर के लिए रहमान को आस्कर दिया गया था।