कपिल के शो में सिद्धू की जगह अर्चना पूरन सिंह को बनाए रखने का फैसला

0
638

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू की नाराजगी को दरकिनार करते हुए अर्चना पूरन सिंह को इस शो से जोड़े रखने का फैसला हो गया है। इस शो में नवजोत सिंह सिद्धू के अस्वस्थ होने के बाद उनकी चेयर पर मेहमान कलाकार के तौर पर अर्चना पूरन सिंह को एक एपिसोड के लिए लाया गया था, जिस पर खबरों के अनुसार, सिद्धू ने आपत्ति जताते हुए कपिल शर्मा से विरोध दर्ज कराया था।

इस विरोध को अनदेखा करते हुए ताजा खबर ये है कि अगले फैसले तक अर्चना पूरन सिंह इस शो का हिस्सा बनी रहेंगी। खबरो के मुताबिक, कपिल शर्मा की टीम के साथ सोनी चैनल के अधिकारियों की एक मीटिंग में इस बात पर सहमति हुई। उधर, अर्चना पूरन सिंह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

अर्चना पूरन सिंह ने नवजोत सिद्धू की नाराजगी के विवाद को लेकर कुछ नहीं कहा, लेकिन कपिल शर्मा के शो के साथ जुड़ने को लेकर खुशी जताते हुए कहा कि पुराने साथियों के साथ फिर से काम करने में खुशी महसूस हो रही है। नवजोत को लेकर अर्चना का कहना है कि ये कपिल की टीम और चैनल के बीच की बात है, जिस पर वे कोई कमेंट नहीं करना चाहतीं। कपिल और अर्चना पूरन सिंह सोनी पर ही आने वाले शो ‘कॉमेडी सर्कस’ में साथ काम कर चुके हैं।