करण-काजोल की फिर से दोस्ती?

0
643

एक साल की अनबन के बाद इस बात के फिर से आसार नजर आ रहे हैं कि काजोल और करण जौहर की दोस्ती के रिश्तों के तार फिर से जुड़ जाएं। सोशल मीडिया पर तो ये होता नजर आ रहा है। करण और काजोल सोशल मीडिया पर फिर से एक दूसरे के साथ हो गए हैं और करण ने हाल ही में अपने जुड़वां बच्चों की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली, तो काजोल ने इसे पसद किया।

हालांकि दोस्ती के रिश्ते फिर से जुड़ने को लेकर न तो अधिकारिक रुप से काजोल ने कुछ कहा है और न ही करण जौहर की कोई प्रतिक्रिया आई है, लेकिन दोनों के कामन दोस्तों के हवाले से सूत्रों का कहना है कि दोनों के बीच गलतफहमी काफी हद तक दूर हो चुकी है। पिछले साल करण जौहर ने अपनी बायोग्राफी एन अनसूटेबल ब्वाय की लांचिंग से पहले ये खुलासा करके सबको चौंका दिया था कि काजोल के साथ 25 साल पुरानी दोस्ती के रिश्ते खत्म हो चुके हैं। करण ने इसके लिए अजय देवगन की फिल्म शिवाय के साथ विवाद को जिम्मेदार माना था।

करण का आरोप था कि जरुरत के समय काजोल ने उनका साथ नहीं दिया था। काजोल ने पलटवार करते हुए करण पर आरोप लगाया था कि वे अपनी बायोग्राफी को पब्लिसिटी देने के लिए ये स्टंट कर रहे हैं। हाल ही तक काजोल ने दोहराया था कि करण जौहर के साथ वे अब कभी काम नहीं करेंगी।