अर्जुन कपूर के साथ कीर्ति सैनॉन की जोड़ी

0
555

निर्देशक जोड़ी राज और डीके की नई फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैक्लीन फर्नांडिज और सुनील शेट्टी प्रमुख भूमिकाओं में है। इस निर्देशक जोड़ी ने अपनी अगली फिल्म के लिए अर्जुन कपूर और कीर्ति सैनॉन की जोड़ी बनाई ह, ये दोनों पहली बार किसी फिल्म में एक साथ काम करने जा रहे हैं।

इन दोनों के साथ इस प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत अंतिम दौर में है और इस महीने के अंत दोनों की सहमति मिलने की उम्मीद है। इस साल अर्जुन कपूर को जहां ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ की नाकामयाबी का सामना करना पड़ा, वहीं 28 जुलाई को रिलीज हुई उनकी डबल रोल वाली फिल्म ‘मुबारकां’ को औसत कामयाबी के साथ संतोष करना पड़ा।

कीर्ति सैनॉन को भी जून में सुशांत सिंह राजपूत के साथ ‘राब्ता’ की नाकामयाबी देखनी पड़ी, तो पिछले सप्ताह रिलीज हुई उनकी नई फिल्म बरेली की बर्फी को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। राज और डीके की जोड़ी की एक और फिल्म फर्जी निर्माणाधीन है, जिसमें शाहिद कपूर, कीर्ति सैनॉन और नवाजुद्दीन की प्रमुख भूमिकाएं हैं, लेकिन ये फिल्म लटक गई है। ये जोड़ी अपनी फिल्म गो गोवा गौन का सीक्वल भी बनाने की योजना पर काम कर रही है। इस फिल्म में सैफ अली खान, उनके बहनोई कुणाल खेमू और वीरदार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।