आर्मी एरिया में फौजी ने लगाई फांसी

0
630

क्लेमेनटाउन आर्मी क्वार्टर में 514 एएससी बटालियन में तैनात नायक मयंक शेखर तिवारी ने फांसी लगाकर जान दे दी। मूल रूप से जिला बलिया के चितबड़ा का रहने वाले मयंक बीते वक्त से मानसिक रूप से परेशान थे।
उत्तर प्रदेश बलिया का रहने वाले मयंक शेखर तिवारी क्लेमेंनटाउन में आर्मी एरिया के अंदर फेमिली क्वार्टर मकान नंबर 582/6 में रहता था। मृतक मयंक शेखर तिवारी यहां पर 514 एएससी बटालियन में तैनात है। थाना क्लेमेंनटाउन क्षेत्र के अंतर्गत आर्मी मिलिट्री पुलिस ने सूचना दी कि आर्मी एरिया में फैमिली क्वार्टर में रहने वाले नायक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर थाना क्लेमेंटटाउन पुलिस आर्मी एरिया में सूर्य लाइन मैप लाइन क्लेमेंनटाउन में पहुंची। जहां पर आर्मी के अधिकारी एवं मृतक के परिजन मौजूद थे। मृतक का नाम नायक मयंक शेखर तिवारी पुत्र अंगद तिवारी है। वह यहां पर 514 एएससी बटालियन में तैनात है। मृतक मूल रूप से चितबड़ा जिला बलिया उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उसकी की उम्र 38 वर्ष है और वह कई दिनों से मानसिक तनाव में चल रहा था। मौके पर कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।