बीजेपी का बहिष्कार

0
847

वन रैंक वन पेंशन मामले पर सरकार से नाराज पूर्व सैनिको का एक गुट अब भी जंतर मंतर पर धरने में बैठे हुआ हैं । ये पूर्व फौजी केंद्र सरकार पर सैनिकों के सांथ धोखा करने का आरोप लगा रहे हैं । इसी को लेकर आज सेवानिवृत सैनिकों का एक दल हल्द्वानी पहुंचा और उन्होंने आगामी 15 फरवरी को उत्तराखण्ड में होने वाले विधान सभा चुनावों में कॉंग्रेस पार्टी को सपोर्ट करने का ऐलान किया है, सेवानिव्रत मेजर जरनल सतवीर सिंह ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने सैनिकों के सांथ भेदभाव किया है,उनके अनुसार वर्तमान में उत्तराखण्ड में 20 लाख सैनिकों के वोट हैं ,उन्होंने फौजी भाइयों से अपील करते हुए कहा कि यूनाइटेड पॉवर ऑफ़ वोट का इस्तेमाल करें,  मेजर जरनल सतवीर सिंह के अनुसार लगभग 30 से 35 विधान सभा सीटों पर सैनिकों के वोट आगामी विधान सभा चुनावों में प्रभाव डाल सकते हैं । यदि ऐसा होता है तो कहीं न कहीं बीजेपी को इसका नुकसान चुनावों के नतीजों पर पड़ सकता है ।