उत्तराखण्ड सेना भर्ती रैली 11 से देहरादून में

0
833

उत्तराखण्ड सहित देश के सात राज्यों के युवाओं के लिए पांच दिवसीय सेना भर्ती रैली 11 सितम्बर से देहरादून में शुरू हो रही है।थलसेना की 108 इन्फेंट्री बटालियन प्रादेशिक सेना (टीए) महार के तत्वावधान में सेना की भर्ती रैली 11 से 16 सितम्बर तक गढ़ी कैंट स्थित शहीद जसवंत सिंह ग्राउंड में आयोजित होगी।

भर्ती रैली सुबह पांच बजे से शाम सात बजे तक चलेगी। 108 इन्फेंट्री बटालियन (टीए) महार रेजीमेंट के मेजर विकास कुमार सिंह ने बताया कि भर्ती के पहले दिन उत्तराखंड के अलावा मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उड़ीसा, बिहार, छत्तीसगढ़ व झारखंड राज्यों के युवाओं को 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी। बताया कि 18 से 21 आयु वर्ग के अभ्यर्थियों को 5.40 मिनट, 20 से 40 आयु वर्ग के अभ्यर्थियों को 6.35 मिनट में, 40 से 42 आयु वर्ग के अभ्यर्थियों को 7.23 मिनट में दौड़ पूरी करनी होगी।

अभ्यर्थियों की राज्य के अनुसार ऊंचाई न्यूनतम 160 सेमी, वजन 50 किलो और छाती 77 सेमी, फुलाने पर पांच सेमी तक ज्यादा होगी। पूर्व सैनिक, वार विडो, खिलाड़ी कोटे के अभ्यर्थी को हाइट में दो सेमी की छूट दी जाएगी।