पनपतिया में फंसे दो गंभीर घायलों को सेना ने किया रेस्क्यू

0
529

बदरीनाथ-मदमहेश्वर ट्रेक पर पनपतिया ग्लेशियर पर फंसे 9 में से गंभीर रूप से घायल दो ट्रैकरों को सेना के हेलीकाप्टर ने रेस्क्यू कर जोशीमठ सेना के हॉस्पिटल ले आये है।

शुक्रवार को सेना के दो हेलीकाप्टरों ने सेना के हेलीपेड जोशीमठ से पनपतिया ग्लेशियर में फंसे ट्रेकरों को खोजने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया था, जिसके तहत उन्हें एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस ट्रैकिंग दल के नौ सदस्यों में से दो जो गंभीर रूप से घायल थे। उन्हें सेना के हास्पिटल जोशीमठ लाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।