अवैध खनन की रोकथाम, दो ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार

0
598

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर के नेतृत्व में अवैध खनन की रोकथाम एवं अंकुश लगाए जाने एवं यमुना नदी किनारे बसी बस्तियों में रहने वाले लोगों के जान माल की सुरक्षा के मद्देनजर कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा भारी वर्षा के बीच यमुना नदी तट क्षेत्र में रह रहे लोगों को अलर्ट किया गया।

इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा नावघाट, भीमावाला नदी तट क्षेत्र से दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को अवैध उपखनिज की चोरी कर परिवहन करते हुए पकड़ा गया, मौके पर भारी वर्षा और अँधेरे होने का फायदा उठाते हुए दोनों ट्रेक्टर चालक भागने में कामयाब रहे, दोनों चोरी के उपखनिज(रेता) से भरी ट्रेक्टर ट्रॉलियों को कब्जे पुलिस लेकर कोतवाली विकासनगर में क्रमशः मु.अ.सं. 280/17 धारा 379,411IPC व 4/21खान एवं खनिज अधि. बनाम अज्ञात तथा मु.अ.सं. 281/17 धारा 379,411IPC व 4/21खान एवं खनिज अधि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

आज फरार ट्रेक्टर चालकों को विकासनगर पुलिस द्वारा दबिश देकर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।