तेल व्यापारी से लूट करने वालों की हो गिरफ्तारी

0
634

ऋषिकेश, पिछले दिनों गंगानगर में तेल व्यापारी से तमंचे के बल पर की गई लूट के मामले को लेकर गंगानगर के लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश है। लोगों ने पुलिस अधीक्षक से लूट करने वालों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।

हनुमंत विकास मंच के अध्यक्ष केके सचदेवा व महासचिव गिरीश सकलानी के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने गंगा नगर में लूट चोरी और हत्या जैसे संगीन अपराधों को लेकर चिंता व्यक्त की है। गंगानगर क्षेत्र में पिछले दिनों भी महिलाओं से चेन लूटने की घटनाएं सामने आई हैं लेकिन अभी तक कोई भी लुटेरा गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिससे क्षेत्र के लोगों मे रोष उत्पन्न होने के साथ में भय का महौल है।

सचदेवा ने कहा कि, “इस घटना का शीघ्र खुलासा किया जाए”