औली में कृत्रिम बर्फ बनाने का काम शुरू

0
623

गोपेश्वर। चमोली जिले के औली में फिस रेस से पहले औली की ढलानों पर जंक खा रही कृत्रिम स्नो गन फ्रेंच एवं स्पेन के विशेषज्ञों के अथक प्रयास के बाद अब ठीक हो गई है। गुरुवार की देर सांय को ट्रायल लिया गया, जिसमें कृत्रिम स्नो गनो ने बर्फ बनाना शुरू कर दिया है।
औली में 15 से 21 जनवरी तक फिस रेस का आयोजन होना है, जिसके लिए जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के मंत्रियों से लेकर अधिकारियों की लगातार हो रही मैराथन बैठकों में फिस रेस को सफलतापूर्वक संचालित किये जाने के लिए विचार मंथन किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में यदि आयोजन के दौरान औली में बर्फबारी नहीं हो पाती तो उसके लिए पूर्व में लगी कृत्रिम बर्फ बनाने वाले उपकरणों को ठीक करने के लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के प्रयासों के बाद फ्रेंच तथा स्पेन से तीन सदस्यीय तकनीकी विशेषज्ञों की टीम औली पहुंची है, जो फिस रेस के आयोजन तक औली में ही रहेगी। उनके प्रयासों से गुरुवार को देर रात्रि को कृत्रिम बर्फ बनाने वाली मशीनों को ठीक करने के बाद ट्रायल लिया गया, जिसमें वे सफल रहे। हालांकि गुरुवार को देर सायं को तापमान उतना कम नहीं था, जितना की बर्फ बनाने के लिए जरूरी है परंतु अंदाजा लगाया जा रहा है कि तापमान में गिरावट आ सकती है और कृत्रिम बर्फ के माध्यम से भी फिस रेस का आयोजन किया जा सकता है। कृत्रिम बर्फ बनाने वाली मशीनों से बर्फ बनने के बाद आयोजकों के चेहरे भी खिल उठे हैं। आशा की जा रही है कि यदि समय से बर्फ ना भी गिरे तो फिस रेस का सफलता पूर्व संचालन किया जा सकता है।