अरविंद पांडे को मंत्री बनाए जाने की खुशी में लोगों ने जुलूस के साथ बांटी मिठाई

0
917

गदरपुर के भाजपा विधायक अरविंद पांडे को मंत्री बनाए जाने की खुशी में भाजपा नेता राधेश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर मिठाई बांटी।

भाजपा नेता राधेश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता अटरिया मंदिर रोड स्थित जगतपुरा में एकत्र हुए। यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राधेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में भाजपा का राज्य कायम हो रहा है। राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ आई भाजपा सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी।

उन्होंने कहा कि गदरपुर के भाजपा विधायक अरविंद पांडे को मंत्री बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। इसके बाद उन्होंने जुलूस निकालकर मिठाई बांटी।