अष्टमी पर घर-घर में पूजी गईं कन्याएं

0
581

शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि पर महागौरी की पूजा हरिद्वार में जोर-शोर से हुई। इसके साथ ही अष्टमी तिथि को कन्या पूजन करने वालों ने कन्याओं का पूजन कर नवरात्र व्रत का परायण किया। मंदिरों में अष्टमी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। नवमीं तिथि पर कन्या पूजन करने वाले शुक्रवार को कन्या पूजन करेंगे। गुरुवार को तीर्थनगरी में अष्टमी तिथि पर उत्सव का माहौल रहा।

मंदिरों में जहां मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की विशेष पूजा अर्चना की गई वहीं श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया।  मंदिरों में प्रातः आरती में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। दुर्गा पूजन के बाद अष्टमी तिथि पर कन्या पूजन करने वालों ने कन्या पूजन कर उनको भोजन, वस्त्र, दक्षिणा आदि देकर उनका आशीर्वाद लिया तथा सुख-समृद्धि की कामना की।

सर्वाधिक भीड़ तीर्थनगरी के मां चण्डीदेवी मंदिर, मनसा देवी मंदिर, तीर्थनगरी की अधिष्ठात्री कही जाने वाली मायादेवी मंदिर, दक्षिण काली मंदिर, शीतला माता मंदिर, महिषासुरमर्दिनी मंदिर, काली मंदिर, सुरेश्वरी देवी मंदिर समेत तमाम मंदिरों में उत्सव जैसा नजारा देखने को मिला।

अधिकांश मंदिरों में चल रहे शारदीय नवरात्र का शुक्रवार को कन्या पूजन के साथ समापन हो जाएगा। वहीं देवी मण्डपों में भी मां की पूजा-अर्चना का दौर जारी रहा। दशहरे पर मण्डलों में सजी मां की प्रतिमाएं विसर्जित की जाएंगी।