गैरसैंण में शीतकालीन सत्र की तैयारियां पूरी,विपक्ष को भी दिया जवाब- प्रेम चंद अग्रवाल

बांग्लादेश की राजघानी ढाका में आयोजित 63वें कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री ऐसोसिएशन(सीपीए) सम्मेलन और संसदीय अध्ययन भ्रमण के तहत सिंगापुर, हांगकांग और टोकियो(जापान) की यात्रा कर वापस लौटे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल का ऋषिकेश विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया।
उन्होंने कहा कि विदेश भ्रमण के दौरान जो कुछ सीखने को मिला, भविष्य मे उसका उपयोग वह विधानसभा के साथ उत्तराखंड के विकास मे करेंगे। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा को राज्य की सबसे आर्दश विधानसभा बनाने के लिए वह कटिबद्वता के साथ जुटे हुए हैं। देवभूमि के लोगों की आशाओं और विश्वास पर खरा उतरना उनका प्रमुख ध्येय है। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका था जब उनहे उत्तराखंड को प्रस्तुत करने का मौका मिला। वहां के लोगो में काफी उत्साह देखने को मिला और ये देखकर अचछा लगा कि भारत एक बड़े समूह के रूप में देखा जाता है। उन्होंने वहां पर हिंदी में अपनी बातों को रखा और बताया कि उत्तराखंड में निवेश के लिए लोगो को आमंत्रित किया।


वहीँ विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की गैरसैंण में सत्र को लेकर हमारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। शीतकालीन विधान सभा सत्र को लेकर विधान सभा अध्यक्ष ने बताया की हम पहाड़ी लोग है और चुनौतियों से भागते नहीं है। मौसम की वजह से गैरसैंण में सत्र करना अपने आप में बड़ी बात है। ऐसे में हम चाहते है की विपक्ष हमारा साथ दे ताकि ये सत्र पूरी तरह से अच्छे से संम्पन हो सके।

गौरतलब है कि गैरसेंण में साथ ही राजधानी बनाने को लेकर राजय बनने के बाद से ही राजनीति होती रही है। कांग्रेस ने भी अपनी सरकार के दौरान न केवल यहां विधानसभा सत्र करवाया था बलकि करोड़ों रुपये की लागत से सथाई विधानसभी भवन का भी निरमाण करवाया था। हांलाकि इस निरमाण को लेकर अब नेशनल ग्रीन ट्रीबयूनल ने सरकार को आढ़े हाथों लिया है।