10 साल के अस्तित्व ने दो गोल्ड और एक सिल्वर मैडल से किया राज्य का नाम रोशन

0
1614

थाइलैंड के पटाया शहर में एशियन रोलर स्केटिगं स्पोर्ट्स एक्सपर्ट काउंसिल कमेटी जो एशिय़न देशों का संघ है, वहां के ओपन इंटरनेशन रूलर स्पोर्ट्स टूर्नामेंटमें में मूल रुप से उत्तरकाशी, चक्रगांव निवासी 10 साल के अस्तित्व डोभाल ने 10 फरवरी को 500 मीटर व 1000 मीटर स्केटिंग प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक और रिले रेस मे एक सिल्वर मैडल जीता।

अस्तित्व डोभाल देहरादून के हिल ग्रेंज स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ते है व बचपन से ही स्केटिगं का शौक रखते है। कई बार स्कूल, जिला और राष्ट्रीय स्तर पर अस्तित्व ने प्रतियोगितअों में भाग लिया और मैडल जीते है ।

astitva dobhal

इस जनवरी माह में नेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड रोलर स्केटिंग स्पोर्टस एक्सपर्ट काउंसिल कमेटी ने अस्तित्व का चयन किया। अस्तित्व के पिता विनोद डोभाल पेशे से बिजनेसमैन है और उनकी मम्मी योजिता डोभाल, बालावाल देहरादून के एक कॉलेज में असिसटेंट प्रोफेसर है। विनोद डोभाल बताते है कि, “अस्तित्व का चयन अंडर 12 वर्ग में इंटरनेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ है,पिछले 2-3 साल से वो स्केटिंग में प्रोफेशनल ट्रेनिंग ले रहा है।” वहीं अस्तित्व की मां योगिता बताती है कि, “स्केटिंग में अस्तित्व का शौक स्कूल में बना और वो हर शाम एक घंटा स्केटिंग को देता है।”

आज भी देहरादून में स्केटिंग को एक स्पोर्ट की तरह लेने के लिए कोई सुविधा नही होने के कारण बच्चों को शौक होते हुए भी सीमित संसाधनों से काम चलाना पड़ता है जो दोनों बच्चो और उनके अभिभावकों को निराश करता है।

अस्तित्व के पिता कहते है, “देहरादून में सीमित सुविधा होने के बावजूद हमारे बच्चे अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर इतना अच्छा परफॉर्म करते है,हम यह चाहते है कि प्रदेश सरकार स्केटिंग के लिए भी हमे सुविधाएं दे ताकि आगे जाकर राष्ट्रीय और अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर हमारे बच्चे और बहुत से मैडल जीते और प्रदेश के साथ-साथ देश का नाम भी रौशन करे।”

अस्तित्व और उनके माता पिता उम्मीद करते है कि भविष्य मे अस्तित्व का हुनर और तराशा जाए ताकि आने वाले सालों में अगर ओलंपिक से स्केटिंग को खेल का दर्ज़ा मिले तो अस्तित्व जैसे हजारों बच्चे देश के लिए गोल्ड मैडल जीत सके।