एटीएम से हेकरों ने उडाये हजारों रुपये

0
596

हल्द्वानी में जिला सहकारी बैंक (डीसीबी) की मुख्य शाखा और कठघरिया शाखा में लगे एटीएम को हैक कर अबतक 79 हजार रुपये उड़ा लिए गए हैं। जिससे बैंक प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है। मामला रविवार का है, जब नैनीताल रोड स्थित मुख्य ब्रांच के एटीएम से किसी अज्ञात द्वारा 10 हजार रुपये निकाल लिए गए। फिलहाल दोनों मामलों की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही इसकी रिपोर्ट नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को भेजी गई है।

बैंक से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इससे पहले बैंक के एटीम से पैसे पहली बार 15 और 16 जुलाई को हैकर्स ने सात बार ट्रांजेक्शन कर कुल 69 हजार रुपये निकाले। बैंक प्रबंधन को इसका पता लगा तो सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही ट्रांजेक्शन होने वाले अकाउंट की जानकारी जुटाई गई। संभावना है कि हैकर्स ने एटीएम हैक करने के तुरंत बाद ही खाते में रुपये डाले और वारदात को अंजाम देने के बाद वो रुपये भी निकाल ले गया।