एटीएम तोड़ कर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
580

03 दिसंबर को सिटि कन्ट्रोल रुम द्वारा सूचना मिली की सहारनपुर चौक के पास आईडीबीआई बैक के एटीएम गार्ड को गम्भीर रुप से घायल कर दिया गया है जो एटीएम में ही घायल अवस्था में पड़ा है । इस सूचना को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल कोतवाली पुलिस व उच्चाधिकारी गण मौके पर पहुँचे तथा घायल गार्ड राजेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 राधेश्याम नि0 98 श्रीदेव सुमन नगर जनपद देहरादून को तत्काल उपचार हेतु दून अस्पताल पहुँचे किन्तु गार्ड की तबीय़त ज्यादा खराब होने के कारण महन्त इन्द्रेश अस्पताल के लिए रैफर किया गया जहां पर गार्ड का तत्काल उपचार कराया गया तथा पुलिस द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई तथा आवेदक सुधीर कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह (गार्ड IDBI ATM) नि0 98 श्रीदेवसुमन नगर जनपद देहरादून की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 531/17 धारा 394/511/427 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।

श्रीमान घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के पर्यवेक्षण में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निर्देशन में टीम गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास के दुकानों व प्रतिष्ठानों की सीसीटीवी फूटेज ली गई तथा आईडीबीआई बैंक की डीवीआर कब्जे ली गई जिसको एसओजी टीम द्वारा प्रोसेस कर अभियुक्त की फोटो प्राप्त की गई किन्तु फोटो धुंधली होने के कारण घटनास्थल एटीएम के कैश ट्रांजैक्शन की डिटेल ली गई तो पाया कि अभि0 द्वारा एसबीएआई व पीएनबी कार्ड का प्रयोग किया गया तदोपरान्त कार्ड की डिटेल व दोनों कार्ड के ट्रांजैक्शन की डिटेल के लिए मुख्य शाखा पीएनबी/एसबीएआई से सम्पर्क कर दोनों बैंको के मुख्यालय ईमेल भेजा गया जिसमें जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त अभियुक्त द्वारा दि0 01.01.17 को दरबार झण्डा साहिब से भी ट्रांजैक्शन की कोशिश कर एटीएम कार्ड का प्रयोग किया गया है । तदोपरान्त एसबीआई बैंक से सम्पर्क कर उक्त एटीएम की सीसीटीवी फूटेज व विडियो कवरेज ली गई जिसमें अभि0 की साफ फोटो प्राप्त हुई जिसको उच्चाधिकारी गण के निर्देशन में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु समस्त थानों / चीता मोबाईल व डीसीआरबी भेजा गया ।
श्रीमान घटना की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के सभी थानों द्वारा फोटो दिखा-दिखा कर अभि0 की तलाश हेतु ठोस पतारसी सुरागरसी की गई इसी क्रम में थाना पटेलनगर महिला चीता कर्म0गण आरक्षी मंजू व रिक्रूट आरक्षी रमिता रावत द्वारा अपने क्षेत्र में पतारसी सुरागरसी की गई जिसमें जानकारी हुई कि उक्त हूलिये का व्यक्ति देहराखास में निवास कर रहा है । इस सूचना पर थाना पटेलनगर पुलिस व थाना कोतवाली पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से टीम गठित की गई तथा ठोस पतारसी सुरागरसी की गई तथा आज दि0 10.12.17 को संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अभि0 मौ0 आमीर पुत्र मौ0 याकूब नि0 मोहल्ला जाटान, थाना कोतवाली बिजनौर को लाल पुल पटेलनगर की ओर से आते हुए समय 03.45 AM बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभि0 से घटना के दौरान पहने हुए कपड़े / हैलमट व घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी नं0 UP20AP-4071 बरामद किया गया ।
श्रीमान पूछताछ पर अभि0 मौ0 आमीर उपरोक्त द्वारा बताया कि वह करीब एक वर्ष पहले प्लम्बर का काम करने के लिए देहरादून आया था तथा अपने जीजा तस्लीम पुत्र इस्लामुद्दीन नि0 मौहल्ला सय्यदवाड़ा, नगीना बिजनौर हाल THDC कालोनी देहराखास पटेलनगर देहरादून के यहां निवास करता हूँ । तथा कुछ समय पहले मैंने नरेश पाल की डेरी के काउण्टर से पर्स उठाया था जिसमें उसके दो एटीएम मिले थे जिसको मैंने एटीएम में लगाया तो एटीएम काम कर रहे थे, मैंने सोचा नम्बर डालकर मुझे पैसे निकल जायेंगे किन्तु ऐसा नहीं हुआ इसी माह घर पर दि0 18.12.17 को बहन की शादी होने के कारण घर वालों द्वारा पैसे की मांग की गई तो मैंने सोचा कि इन दोनो एटीएम को बार-बार प्रयोग किया किन्तु पैसे नहीं निकले । दिनांक 02.12.17 को मैं सहारनपुर चौक के पास आईडीबीआई एटीएम में पहुँचा तो वहां पर गार्ड बुजुर्ग था जिसको मैंने अपनी बातों में लगा लिया और मैंने बार-बार ATM मशीन में प्रयोग किये किन्तु पैसा नहीं निकला तो मैंने गार्ड को कहा कि इसमें कैश नहीं है तब गार्ड द्वारा अपने पास चाबी से ATM मशीन को ऊपर से खोला और बन्द किया तभी मेरे मन में लालच आ गया कि मैं ATM मशीन को तोड़कर पैसे निकाल सकता हूँ । तब मैं दोबारा रात को पहुँचा तो देखा दूसरा गार्ड मौजूद था वह भी काफी बुजुर्ग था तब मैंने कार्ड को स्वैप किया किन्तु तब भी पैसे नहीं निकले । तब मैंने प्लान बनाया और मैं अपनी स्कूटी से रात 11.00 बजे के बाद ATM में गया तो गार्ड अन्दर सोया हुआ था, मैंने ATM का शटर डाऊन कर अन्दर जाकर गार्ड के सिर पर अपने साथ लाये हथोड़े से 3-4 बार वार किये और गार्ड को मरा समझ ATM मशीन को तोड़ना चाहा और उस पर हथोड़े मारे किन्तु ATM मशीन नहीं टूटी और न ही ATM मशीन खोलने की चाबी मिली । तब मैं ATM से भाग निकला ।
श्रीमान उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु उच्चाधिकारी गणों व स्थानीय जनता द्वारा भूरी-भूरी प्रशंशा की गई व उत्साहवर्धन हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , देहरादून महोदया द्वारा 2500/- रू , श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय द्वारा 5000/-रु व श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक L/O महोदया द्वारा 10000/-रू से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई ।

नाम पता अभियुक्त :-

1- मौ0 आमीर पुत्र मौ0 याकूब नि0 मौहल्ला जाटान, थाना कोतवाली बिजनौर उ0प्र0
2- मौ0 तसलीम पुत्र इशलामुद्दीन निवासी मौह्लल्ला सय्यदवाडा, नगीना, बिजनौर उ0प्र0।

विवरण माल बरामदगी-

1- स्कूटी होण्डा एक्टिवा, रंग सफेद, नं0 UP20-AP-4071
2- हरे रंग की जर्सीनुमा अपर – दौराने घटना पहने वस्त्र
3- हैलमट सिलवर कलर – दौराने घटना पहना हुआ

पुलिस टीम कोत0 नगर :-

1- श्री चन्द्र मोहन सिंह (CO City D.Dun)
2- बी.बी.डी.जुयाल (प्रभारी निरी0 कोतवाली)
3- SSI अरविन्द कुमार
4- SI जितेन्द्र कुमार
5- SI अनिल चौहान
6- SI सुनील नेगी
7- SI प्रद्यूमन नेगी
8- SI नरेन्द्र पुरी
9- SI प्रवेश रावत
10- SI के.एस. गर्ब्याल
11- C 1079 ब्रजमोहन
12- C 532 प्रतीक
13- C 427 मनोज
14- C 318 नवीन
15- C 05 तेज सिंह
16- C 460 प्रदीप
17- C 615 भरत सिंह
18- C 261 राकेश चन्द
19- C/DR प्रविन्द्र कुमार
20- C 1694 देवेन्द्र
21- C 1617 प्रदीप

SOG देहरादून टीम :-

1- उ0नि0 पी.डी.भट्ट, प्रभारी एस0ओ0जी0
2- HC सुशील
3- C आशीष
4- C प्रमोद
5- C अरुण
6- C ललित
7- C देवेन्द्र
8- C विपिन राणा

विशेष सहयोग टीम-

1-निरीक्षक एल.आई.यू. श्री योगेश चन्द ।
2-उ0नि0 उमेश कुमार चौकी प्रभारी जाखन।
3- C प्रदीप टमटा (थाना डोईवाला)
4- C 992 सोनू राठी
5- C 1451 राजेश राणा
6- C 12 मनमोहन सिंह
7- C 1578 आदित्य
8- C 767 त्रिलोक
9- C 409 केतन बिष्ट
10- C 1174 राजेश जयाड़ा
11-LC 292 सरोज

पुलिस टीम कोत0 पटेलनगर :-

1- श्री रितेश शाह (प्रभारी निरी0 पटेलनगर)
2- SSI विपिन बहुगुणा, थाना पटेलनगर।
3- SI नरोत्तम बिष्ट, चौकी प्रभारी बाजार।
4- म0का0 मंजू
5- रि0म0का0 रमिता रावत
6- C 203 जितेन्द्र
7- C 370 सन्तोष
8- C 380 योगेश