मालसी डियर पार्क में जू एक्वेरियम एवं 3डी थियेटर का लोकार्पण

0
653
‘मालसी डियर पार्क, देहरादून को होने वाली आय का 50 प्रतिशत यहां रहने वाले प्राणियों के कल्याण के लिए व्यय किया जाएगा,’ यह घोषणा मुख्यमंत्री रावत ने मालसी डियर पार्क में निर्मित देहरादनू जू एक्वेरियम एवं 3डी थियेटर का लोकार्पण के अवसर पर किया। पूर्व में यह 20 प्रतिशत था।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि आज अत्यन्त शुभ दिन है जहाॅं एक ओर खूबसूरत व प्राकृतिक वातावरण में बने, मालसी डियर पार्क में जू एक्वेरियम एवं 3डी थियेटर का लोकापर्ण किया गया वहीं राज्य के ग्रामीण क्षेत्र को खुले में शौच की प्रथा से भी मुक्त घोषित किया गया है। ‘हमने संकल्प लिया है कि चालू वितीय वर्ष में राज्य के नगरीय क्षेत्र को भी ओडीएफ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मालसी डियर पार्क में जू विकसित किया गया है वह प्रशंसनीय है। इससे निश्चित रूप से यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या बढे़गी।’
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री हरक सिंह रावत, विधायक श्री गणेश जोशी, श्री उमेश शर्मा काऊ आदि भी उपस्थित थे।