औली में बर्फ की कमी से स्थगित किया गया नेशनल स्कीईंग चैंपियनशिप

0
877

उत्तराखंड में कम बर्फबारी का असर औली में होने वाले नेशनल स्कीईंग चैंपियनशिप पर भी पड़ता नजर आ रहा है।कम बर्फबारी के चलते 19 फरवरी से 22 फरवरी तक आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिता स्थगित कर दी गई है।

पिछले कई दिनों से बारिश व बर्फबारी ना होने के चलते, तापमान बढ़ने लगा जिसकी वजह से ऊचाईं वाले इलाकों में बर्फ पिघलने लगी है।विंटर गेम के लिए औली के ढलान स्कीईंग प्रतियोगिता के लिए मुफीद हैं lekin औली में बर्फ पिघल चुकी है और पर्याप्त बर्फ न होने से यह प्रतियोगिता स्थगित कर दी गई।इसके चलते औली में प्रस्तावित 19 फरवरी से 22 फरवरी राष्ट्रीय जूनियर स्कीइंग चैंपियनशिप  स्थगित कर दिया गया है।

विंटर गेम एसोसिएशन के अध्यक्ष एस पी चमोली ने बताया कि इस साल औली में बर्फ की कमी है।नेशनल गेम स्थगित किया गया है,इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 25 फरवरी तक बर्फ का इंतजार किया जा रहा है इसके बाद ही खेल आयोजन को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।