खनन माफिया के खिलाफ प्रशासन का अभियान तेज

0
775

ऋषिकेश। जिलाधिकारी के निर्देशों पर अम्ल करते हुए शहर में अवैध खनन और ओवरलोडिंग चेकिंग के सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिससे माल वाहक वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है।

मंगलवार की सुबह 7 बजे हल्के से जाम की स्थिति उत्पन्न हुई थी जिसको पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए मार्ग खाली कराया। कल तीन वाहन सीज किए गए थे। जबकि आज सुबह 6 बजे से ही जांच जारी है। उपखनिज चोरी पर नियंत्रण के लिए गठित संयुक्त दल में राजस्व विभाग के संग्रह अमीन कमल डंगवाल,वन दारोगा स्वयम्बर दत्त कण्डवाल,नेपाली फार्म पुलिस चेक पोस्ट प्रभारी उपनिरीक्षक विक्रम सिंह नेगी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे। जिससे ओवर लोडिंग कर उपखनिज चोरी करने वालों में खौफ छाया हुआ है। राजस्व विभाग और वन विभाग के संयुक्त जांचदल के सदस्य सुबह से ही जांचदल के सदस्य वाहनों की जाँच में जुटे दिखाई दिए। जबकि परिवहन विभाग के कर्मचारी मौजूद न होने कारण जांचदल के सदस्यों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाँच के दौरान यातायात बाधित न हो इसके लिए चेकपोस्ट पुलिसकर्मी मुस्तैद दिखाई दे रहे थे।