दुपहिया वाहनों में हेलमेट पहनने के लिए पुलिस प्रशासन कई बार निर्देश जारी कर चुका है लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग बिना हेलमेट के ही अपने दुपहिया वाहनों पर धड़ल्ले से शान दिखा रहे हैं। जिसको देखते हुए उपजिलाधिकारी जोशीमठ ने पहल शुरू करते हुए ऐसे दुपहिया वाहनों के चालकों को तिरंगा का बैज लगाकर उन्हें सम्मानित किया ताकि इसी बहाने उन्हें शर्म महसूस हो और वे हेलमेट पहनना शुरू करें।
मंगलवार को जोशीमठ के उपजिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने पुलिस के साथ मिलकर ऐसे दुपहिया वाहनों के चालकों को तिरंगा का बैज पहना कर सम्मानित किया जो बिना हेलमेट के वाहन चला रहे थे। उन्होंने कहा कि कई बार पुलिस व प्रशासन दुपहिया वाहन चालकों से हेलमेेट पहनने की गुजारिश कर चुका है यहां तक कि कई लोगों के चालान भी काटे जा चुके हैं इसके बाद भी कुछ लोग मानने को तैयार नहीं है। इसलिए यह पहल शुरू की गई है कि जो बिना हेलमेट के दिखेगा उसे तिरंगा का बैज पहनाकर सम्मानित किया जाएगा ताकि उन्हें एहसास हो सके कि वे गलती कर रहे हैं।