मिलावटी दूध के दुष्प्रभाव के प्रति किया जागरूक

0
872

पिथौरागढ़। राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर दुग्ध संघ की ओर से जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को दुग्ध सेवन को लेकर कई जानकारी दी गई। रविवार को भाटकोट रोड सिल्थाम चौराहे में चलाए गए जन जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान लोगों से मिलावटी दूध के सेवन से बचने की अपील की गई।

इस मौके पर दुग्ध संघ डॉ. सचिन चण्डेल ने कहा कि मिलावटी दूध के सेवन से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। कहा कि थोड़ी सी जानकारी के बाद मिलावटी दूध के सेवन से बचा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि शुद्ध दूध के सेवन के बाद सेहत बनेगी। प्रभारी विपणन एमडी पंत ने कहा कि दूध में विलावट के प्रति लोगों को जागरूक होना होगा। कहा कि तभी इसे जड़ से खत्म किया जा सकता है। इस दौरान लोगों को दूध जांच किए और लेक्टोमीटर नि:शुल्क वितरित किए गए। इस मौके पर हरीश चंद्र भट्ट, संतोष चंद, गीता सहित कई सहित अन्य लोग मौजूद रहे।