ऋषिकेश। इंटरनेट के माध्यम से होने वाले साइबर अपराध पर नियंत्रण किए जाने व मोबाइल से संबंधित जानकारियों के प्रति स्कूली बच्चों को जागरूक करने के लिए लक्ष्मण झूला थाना पुलिस ने जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने राजकीय जनता इंटर कॉलेज, लक्ष्मण झूला में छात्रा-छात्राओं को बताया कि मोबाइल फोन पर फेसबुक, व्हाट्सएप आदि इस्तेमाल करने से पहले क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए और समाज में आचरण कैसा रखना चाहिए।
अधिकारियों ने इंटरनेट व एटीएम के माध्यम से होने वाले अपराध की जानकारी भी छात्र-छात्राओं को दी। थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम पुलिस द्वारा निरंतर चलाए जा रहे हैं, जिससे लोगों में साइबर क्राइम के प्रति जागरुकता आ रही है।