साइबर क्राइम रोकने के लिए चलाया जागरुकता अभियान

0
726

गोपेश्वर, चमोली पुलिस ने साइबर क्राइम को रोकने के लिए एक अभियान चलाकर जनता को जागरूक किया। खासकर अभियान चमोली जिले के सुदरवर्ती क्षेत्र घाट और नारायणबागड़ में चलाया गया।

चमोली थाना प्रभारी दीपक रावत और घाट पुलिस चौकी प्रभारी विनोद गोला ने रिर्पोटिंग चौकी घाट व थाना चमोली में व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन, जनप्रतिनिधियों और सीएलजी ग्रुप मेंबरों की एक बैठक की। यहां आए लोगों को एटीएम फ्राॅड और साइबर क्राइम की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया। साथ ही बाहर से आकर यहां रहने वाले लोगों का सत्यापन के प्रति जनसहयोग मांगा गया। साथ ही अपराध से जुड़ी समस्याओं, यातायात और कानून व्यवस्था पर चर्चा की गई। वहीं नारायणबागड़ में थानाध्यक्ष शशिभूषण,चौकी प्रभारी हेमकांत सेमवाल ने उतरायणी मेले में बैंक फ्राड, एटीएम फ्राॅड के विरुद्ध चलाए जा रहे जनजागरुकता अभियान के तहत बच्चों में नशे के प्रति बढ़ती प्रवृति पर भी जानकारी दी