एक और पारिवारिक फिल्म में होंगे आयुष्मान

0
573

पहले ‘बरेली की बर्फी’ और फिर ‘शुभ मंगल सावधान’ के बाद आयुष्मान खुराना को निर्माता आनंद एल राय की प्रोडक्शन कंपनी में एक और फिल्म में काम करने के लिए अनुबंधित किया गया है, जिसे ट्रायलाजी माना जा रहा है।

‘बरेली की बर्फी’ में आयुष्मान एक प्रेमी की भूमिका में थे, तो ‘शुभ मंगल सावधान’ में वे विवाहित व्यक्ति के रोल में थे। अब इस तीसरी फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि इस फिल्म में वे तलाकशुदा व्यक्ति के रोल में होंगे। इस तीसरी फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है, जिसका गलतफहमी के चलते अपनी पत्नी के साथ तलाक हो जाता है। अपनी गलती महसूस करने के बाद वो व्यक्ति अपनी पत्नी को वापस पाने के लिए जो भागादौड़ी करता है, उसी पर ये फिल्म बताई जा रही है।

अभी तक ये नहीं पता चला है कि इस फिल्म का निर्देशन कौन करेगा पर कहानी पर काम शुरू हो गया है और अगले साल जनवरी से इसकी शूटिंग शुरू होकर इसे जून या जुलाई में रिलीज किया जाएगा। बरेली की बर्फी में कीर्ति सेनन और शुभ मंगल सावधान में भूमि पेड़णेकर के बाद तीसरी फिल्म में आयुष्मान के साथ एक नई हीरोइन होगी।