फाटा के लिए आज रवाना हुए बाबा केदार

0
746

बाबा केदारनाथ की डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से आज 9 बजे केदारनाथ के लिए प्रस्थान की। आज बाबा केदारनाथ की डोली फाटा मै रात्रि विश्राम करेगी और कल सुबह 9 बजे गौरीकुंड के लिए प्रस्थान करेगी। 2 मई 2017, को गौरीकुंड से केदारनाथ के लिये प्रस्थान होगा और 3 मई 2017 शुभ लग्नानुसार सुबह मै कपाट सभी भक्तों के लिए खुलेंगे।

द्वादा ज्योतिर्लिंगों में अग्रणी विष्व विख्यात भगवान केदारनाथ के कपाट ग्रीश्मकाल के छह माह के लिये तीन मई को खुल रहे हैं। तीन मई को प्रात: आठ बजकर तीस मिनट पर बाबा केदार के कपाट खुलने जा रहे हैं। कपाट खुलने के अवसर देश-विदेश के लाखों यात्री केदारनाथ धाम में मौजूद रहेंगे और इन यात्रियों के बीच इस बार केदारनाथ के खास मेहमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होंगे। जो कपाट खुलने के बाद बाबा केदार के स्वयं-भू लिंग के साथ ही अखण्ड ज्योति के दर्शन करेंगे।

भारी बारिश होने के बावजूद बाबा केदारनाथ की डोली के साथ भक्तो का जन सैलाब उमड़ा।