बाबा रामदेव अब वर्ल्ड रिकार्ड बनाने को आतुर,जानिए कैसे

0
614

द‌िनों द‌िन ऊंचाईयों को छूने वाले बाबा रामदेव अब एक नया रिकार्ड बनाने की तैयारी में हैं। इसके ल‌िए वे रात द‌िन तैयार‌यों में जुटे हैं। उनका मानना है क‌ि वे दुन‌िया का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाले हैं।

तीसरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए पतंजलि योगपीठ इस बार पूरी तरह से जुट गई है। योजना है कि एक ही मैदान में विश्व के सबसे बड़े योग कार्यक्रम का रिकार्ड स्थापित कर दिया जाए। इस काम के लिए योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण सहित पतंजलि परिवार के सभी पदाधिकारी इन दिनों तैयारियों में जुटे हैं।

Ramdev-Yoga-Camp

अहमदाबाद के शिविर में एक साथ पांच लाख योगार्थी लाकर विश्व का सबसे बड़ा रिकार्ड स्थापित किया जाएगा।  गौरतलब है कि 21 जून को विश्व में योगदिवस का आयोजन होगा। यह तीसरा योग दिवस है। पहले योग दिवस पर केंद्र सरकार ने दिल्ली में भव्य कार्यक्रम किया था। इस आयोजन में 80 हजार साधकों ने भाग लिया।

 

बाबा रामदेव ने गत वर्ष फरीदाबाद में दूसरा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाते हुए डेढ़ लाख साधकों का रिकार्ड बनाया था। इस बार पिछले कई महीनों से अंतरराष्ट्रीय रिकार्ड बनाने की तैयारी में समूचा पतंजलि परिवार जुटा हुआ है। पश्चिमी बंगाल और आसाम का दौरा कर लौटे आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि लक्ष्य तो देश में पांच करोड़ लोगों को योग कराने का है।

मुस्लिम राजपथ पर

इसके लिए छह लाख 30 हजार गांवों में शिविरों की तैयारियां चल रही हैं। कई जगह एक दिन तो कई जगह तीन दिन के शिविर लगाए जाएंगे। पतंजलि परिवार के साथ-साथ भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के कार्यकर्ता इस काम में दो महीने से जुटे हुए हैं। देश के तमाम जिला मुख्यालयों पर बड़े आयोजन होंगे। राज्यों की राजधानियों में भव्य कार्यक्रमों की तैयारी है।

सारा जोर अहमदाबाद के उस शिविर पर है जहां बाबा रामदेव स्वयं मौजूद रहेंगे। दुनिया में आजतक कही भी डेढ़ लाख लोगों से अधिक साधकों ने एक साथ योग नहीं किया है।  आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि इन दिनों पतंजलि योगपीठ में राज्यों, जिलों और गांवों के प्रभारियों के प्रशिक्षण शिविर चल रहे हैं। ऐसे ही शिविर चंडीगढ़, गोवाहटी, नागपुर, मुंबई, बंगलुरू और हैदराबाद में भी चल रहे हैं। हरियाणा प्रांत में विशेष आयोजन होने जा रहे हैं।