रेप केस मामले में दोषी करार दिए गए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के भाग्य पर विशेष सीबीआई कोर्ट फैसला आने तथा राम रहीम को दस वर्ष की सजा सुनाए जाने पर योगगुरु बाबा रामदेव का बड़ा बयान आ है।
बाबा रामदेव ने बलात्कारी बाबा को लेकर कहा कि न्याय में देर हो सकती है, अंधेर नहीं। उन्होंने कहा कि हमारी न्याय व्यवस्था इतनी मजबूत हो चुकी है कि कोई भी अपराधी बच नहीं सकता। उन्होंने कहा कि आरोप लगाने से कोई अपराधी नहीं हो जाता है। अगर कोर्ट ने सजा दी है तो आप अपराधी हैं और गलती की है तो भुगतना ही पड़ेगा।
रामदेव ने राम रहीम को लेकर कहा कि अगर वो निर्दोष हैं तो उन्हें भयभीत नहीं होना चाहिए। अगर वो दोषी हैं तो जो सजा मिले उसे स्वीकार करना चाहिए। कोई भी ताकतवर गुनाह करके बच नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है।