खेती के क्षेत्र में बाबा रामदेव का ”पतंजलि चमत्कार”

0
1138

योग गुरु बाबा रामदेव ने जहां लोगों में योग को लेकर जागरुकता फैलाई है वहीं उन्होंने आर्युवेद के माध्यम से लोगों में भारत में बनाए हुए प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की ललक भी पैदा की है।अब योग गुरु एक बार बार फिर कुछ हट कर करने जा रहे हैं। योग के बाद घरेलू सामग्री में धूम मचाने वाले बाबा रामदेव अब कृषि क्षेत्र में ‘पतंजलि चमत्कार’ करने जा रहे हैं।आने वाले समय में बाबा रामदेव बायो गेहूं की एक किस्म लेकर आ रहे हैं। दावे के मुताबिक पतंजलि चमत्कार नाम के इस गेहूं से बिना किसी कैमिकल के एक एकड में 28 कुंतल से ज्यादा पैदावार ली जा सकेगी।

हर तरफ पतंजलि की धूम के बाद बाबा रामदेव का पतंजलि योग संस्थान अब खेती के क्षेत्र में धूम मचाने की तैयारी कर रहा है। बाबा रामदेव का दावा है कि बिना कैमिकल गेहूं की स्वेदशी किस्म से बंपर पैदावार की जा सकेगी। गेहूं की इस प्रकार का नाम ‘पतंजलि चमत्कार’ रखा गया है। बाबा के दावे के मुताबिक पतंजलि चमत्कार से एक एकड में 28 कुंतल तक पैदावार ली जा सकेगी।

यह गेहूं पूरी तरह स्वदेशी होगा।इसमें किसी तरह के कैमिकल और फर्टिलाइजर की जरूरत नहीं पड़ेगी। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के मुताबिक पतंजलि चमत्कार गेहूं की बाली 9 इंच लंबी होगी और एक बाली में करीब 125 दाने गेहूं मिलेगा।

अगर दावे के मुताबिक ऑर्गेनिक गेहूं उत्पादन देता है तो इससे किसानों को काफी फायदा होगा क्योंकि पैदावार की लागत भी काफी कम हो जाएगी। साथ ही उपभोक्ताओं के पास भी फर्टिलाइजर युक्त कीटनाशक गेहूं से छुटकारा पाने का मौका होगा।