अब बद्री-केदार का प्रसाद मिलेगा ईको फ्रेंडली तरीके से

0
1197

प्लासटिक के इस्तमाल पर हाई कोर्ट के बैन और पर्यावरण को बचाने के लिये अब बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति आगे आई है। आने वाले दिनों में बद्रीनाथ और केदारनाथ आने वाले लाखों भक्तों को प्रसाद आदि सामाग्री प्साटिक के बैग और कंटेनरों में नहीं दिये जायेंगे। इसके लिये लोकल कारिगरों द्वारा बनाई गई बांस की टोकरियों का इस्तेमाल किया जायेगा। इस बारे में बताते हुए मंदिर समिति के सीईओ बीडी सिंह ने कहा कि “मंदिर समिति ने लोकल बाज़ारों के दुकानदारों से अपील की है कि वो बांस के इन टोकरियों को जिन्हें रिंगल कहा जाता है अपनी दुकानों में ज्यादा से ज्यादा रखें। इससे न केवल प्लासटिक से देवभूमि के बचाने में मदद मिलेगी साथ ही स्थानीय कारीगरों को स्वरोज़गार का मौका भी मिलेगा।”

गौरतलब है कि बद्रीनाथ आने वाले भक्तों को प्रसाद को तौर पर चंदन, तुलसी और लड्डू दिया जाता है। इस साल भी चारधाम यात्रा मई से शुरू होने वाली है और इसकी तैयारियां पूरे ज़ोरों पर हैं। ऐसे में इस तरह के कदम देवभूमी की पवित्रता को संजोय रखने में काफी कारगर साबित हो सकते हैं।