बदरीनाथ धाम के निवासियों व यात्रियों के लिए बीएसएनएल का तोहफा, शुरू की थ्री जी सेवा

0
862

बदरीनाथ धाम में बीएसएनएल ने थ्री जी सेवाएं शुरू कर दी। इसका लाभ यहां आने वाले यात्रियों के साथ ही स्थानीय जनता को मिलेगा। भू वैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम में भारत संचार निगम लिमिटेड की थ्री जी सेवाएं शुरू हो गई। बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक ने बदरीनाथ धाम में इस सेवा का विधिवत उद्घाटन किया। अभी तक बदरीनाथ धाम में बीएसएनएल की टू जी सेवा चालू थी। बावजूद इसके इसका लाभ भी लोगों को कभी कभार ही मिलता था। कनेक्टिविटी की यहां हमेशा समस्या रहती है। बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक महक सिंह ने बदरीनाथ धाम स्थित बीएसएनएल के कार्यालय में इस सेवा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हाइ स्पीड डाटा ट्रांसफर, वीडियो कॉलिंग व आनलाइन सर्विस का लाभ स्थानीय लोगों के साथ बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले यात्रियों को मिलेगा। जब पूरा देश फोर जी की सेवा का लाभ उठा रहा पहाड़ के निवसी टू जी का फायदा भी नहीं ले पा रहे। इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए बीएसएनएल ने यह पहल की है। अगली बार से तीर्थातियों को नेटर्वक की समस्या से नही जूझना पड़ेगा।